Thursday, August 16, 2012


न्याय विहीन
पर्याय विहीन
समुदाय विहीन

चरित्र विहीन
इत्र विहीन

संकल्प विहीन
विकल्प विहीन .......

इस फिज़ा में
अब जी करता है
स्वास विहीन हो जाऊं

दूर.......
कहीं ......
निर्झर
खामोश
सन्नाटे में
खो जाऊं

पर
समस्याएं दो हैं .............

एक

मेरी इस
निष्प्राण
काया
का
क्या होगा



हिन्दू कहेगा
जल्दी से जला दो
कोई कहेगा
बिजली की भट्टी
में गला दो

इसाई
ताबूत में
दबाना चाहेगा

कोई पानी में
बहाना चाहेगा

तो मुस्लिम
मिट्टी में दबाना चाहेगा

और पारसी
पक्षियों को
खिलाना चाहेगा


यह सब जन्म देगा
इक
नये
द्व्न्द को




.
.
.
.
.
......................
दो


जो कुछ
इस धरा से पाया है
उस-का क्या होगा............

कोई लूटना चाहेगा
कोई बाँटना चाहेगा

हर कोई
अपना हक
उस-में से
छांटना चाहेगा



जिस पर
वास्तव में
किसी का
हक नहीं ...........



उस-का क्या करूं !
.
.
.
.
.
.
.
.
.
................
सोचा
राष्ट्र के नाम कर दूं



पर
राष्ट्र है कहाँ
दिमाग घुमा दिया
सब जगाह...........


कोई इन समस्याओं का
हल बता दे


तो मैं
शान्ति से ...............युक्त हो जाऊं
इस जीवन से ............. मुक्त हो जाऊं

और
बताने वाले का
जन्म जन्मान्तर का
भक्त हो जाऊं






No comments:

Post a Comment