
लेकिन ..
उसके लौट आने की चाह ...
क्यूँ कि चाह तो चाह होती है
चाह पर किसी का वश नहीं होता

क्यूँ तकती हूँ मै इन राहो को,
इन राहों से
लगता कोई पुराना नाता है

बसा है याद आता है
क्यूँ फैली हुई दिखती हैं बादलो की तरह,
तुम्हारी बाहें, जिन्हें देख कर
उदास मन खिल जाता है,
जब प्यार सच्चा हो
तो हर शै में उस-की ही
तस्वीर नज़र आती है
और आखिर में तस्सवुर बन जाती है
हर आहट पर,
क्यूं बादलों की उमड घुमड दस्तक देती है मेरे मन पर ,

तुम जरूर आओगे ...
विश्वास है तो आएगा
हर हाल में आएगा
उसे आना ही होगा
बिना आये वो
रह ही ना पायेगा

और इसी चाह में ,
इसी राह पर
मील का पत्थर हो के
रह गयी हूँ मै ,
सिर्फ तुम्हारे लिये ......
मील का पत्थर हो या
लाईट हॉउस
औरों को राह दिखाता है
कालान्तर का ध्रुव तारा बन जाता है
ध्रुव तारे की महत्ता से हर कोई वाकिफ है
इस से सिद्ध होता है की तू भी ध्रुव तारे के माफिक है
aapne meri kavita ko apne habdo'n ke sath jodkar jiss andaaz main pesh kiya hai hume bahut achha laga . Shukriya.
ReplyDelete:))
ReplyDeleteयह मेरा नया प्रयोग है " सवाल किसी के जवाब मेरे" या कह सकते हैं तर्क-वितर्क
ReplyDeleteआपको अच्छा लगा धन्यवाद्
आप का आशीर्वाद और शुभ कामनाएं साथ रहीं तो शायद और भी निखार आ जाये